अब मुझसे बात मत करो
कुछ देर चुप रहने दो
मत पूछो बेबुनियाद सवाल
आज रात खाने में क्या है?
क्या तुम गुस्सा हो?
तुम्हारा काम कब ख़तम होगा?
कब तुम्हारा काम कम होगा?
यह काम अब ख़तम न होगा
कुछ ख़तम होगा तो सिर्फ यह आदमी
कमर के धनुष में एक हड्डी का बाण
मेरे माथे के आर पार कर दो
अब मुझसे बात मत करो
कुछ देर चुप मरने दो
---
huh. look at me, writing in Hindi.